राउरकेला के कोयलनगर सेवाकेंद्र के द्वारा क्लीन द माइंड और ग्रीन द अर्थ अभियान के अन्तर्गत वन महोत्सव और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए निःशुल्क रूप से होमियोपैथी दवाईयां वितरण कार्यक्रम के साथ ही डिएडिक्शन शिविर का आयोजन विशाल स्तर पर किया गया जिसके अन्तर्गत तालबहल गांव, आजाद बस्ती, बरटोली, आरएस कॉलोनी समेत अन्य स्थानों पर लोगों को कोविड-19 से बचाव को लेकर जानकारी देने के साथ ही इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए होमियोपैथिक दवाईयां वितरित की गई जिसके चलते सभी स्थानों के विशिष्ट अधिकारियों ने ब्रह्माकुमारीज के इस अनूठे प्रयास की सराहना की आप देख रहे हैं उन सभी स्थानों की तस्वीरें जहां बीके जयश्री, बीके राजीव, बीके धनंजय, बीके उर्वशी, बीके चितरंजन, बीके गीता समेत अनेक सदस्यों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों की मदद के लिए, समाज सेवा के लिए सहयोग का प्रशंसनीय कदम बढ़ाया।