ओड़िशा वन महोत्सव के उपलक्ष्य में राउरकेला सेवाकेंद्र के द्वारा ग्रीन द अर्थ और क्लीन द माइंड अभियान के तहत 11वां पौधारोपण कार्यक्रम बजरंग फील्ड बस्ती में उत्साह के साथ किया गया जिसके तहत 50 पौधों का वितरण किया गया तथा कोविड-19 महामारी से बचाव के सहज उपायों की जानकारी देने के साथ ही 500 लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा 40 लोगों को नशामुक्त बनाने के लिए होमियोपैथिक दवाईयां निःशुल्क वितरित की गई इस अवसर पर बीके राजीव, बीके उमेश, बीके रश्मिता समेत अनेक सदस्यों ने बढ़चढ़कर सहभागिता की।