ओड़िशा के रायगड़ा सेवाकेंद्र पर प्रशासकों, अधिकारियों और प्रबंधकों के लिए जिला स्तरीय प्रशासनिक संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसका विषय रहा ‘रिन्यूइंग द माइंडसेट फॉर बेटर गवरनन्स ‘संगोष्टी का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी प्रताप चंद्र, सीआरपीएफ 4थी बटालियन के डिप्टी कमांडेंट सुमन मिश्रा, गवर्नमेंट हॉस्पिटल के सीडीएममो शक्ति प्रसाद, बीडीओ राजेंद्र माझी एवं मुख्य वक्ता भुबनेश्वर सबजोन प्रभारी बीके लीना द्वारा हुआ जिसके पश्चात विषय के तहत अतिथियों ने दिल के उदगार रखे।
कार्यक्रम यूनिट 8 सेवाकेंद्र प्रभारी बीके दुर्गेशनंदिनी, नबरंगपुर सब जोन की रीजनल डायरेक्टर बीके नीलम और स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके श्रीमती ने भी सभा को संबोधित किया, अंत में सभी प्रशासनिक अधिकारीयों को रक्षासूत्र बांधा गया।