किसी ने ठीक ही कहा है कि नारी की महानता न आंको नारी तो बस नारी है, बस आज उसी नारी को स्वयं की शक्ति को पहचानकर उसे जागृत करने की आवश्यकता है जैसा कि आप जानते हैं कि अभी हाल ही में पूरी दुनिया में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाकर महिलाओं को सशक्त बनाने और पुरूषों को नारी का सम्मान करने के साथ ही उसके अस्तित्व की रक्षा करने का संदेश दिया गया इसी कड़ी में ब्रह्माकुमारीज संस्था जो स्वयं महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा उदाहरण है उसके कई सेवाकेंद्रों द्वारा भी आयोजन किए गए।
रांची की ओर रूख करते हैं जहां महिलाओं को सर्वाइकल तथा ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारियों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से वेलनेस ऑफ विमेन एक कदम कैंसर से बचाव की ओर प्रोजेक्ट के अन्तर्गत नेशनल वॉकथान का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज और फोग्सी समेत अनेक संस्थानों की मुख्य भूमिका रही इसके अलावा आईएमए में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां रॉग्स की सचिव डॉ. उषा मधुलिका, रांची सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निर्मला समेत अनेक वक्ताओं ने महिलाओं के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।