झारखण्ड के रांची सेवाकेन्द्र पर तनाव मुक्त राजयोग शिविर का आयोजन हुआ, जिसके शुभारम्भ पर.. तासीर इंस्टीट्यूट के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. एन.डी. बैनर्जी, रांची जीमखाना के कार्यकारी सदस्य सम्भु चुरीवाला, बाल संरक्षक आयोग की अध्यक्षा आरती कुंजुर, साईकोथैरेपिस्ट डॉ. राजेन्द्र पी. शर्मा, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके निर्मला ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने सेवाकेन्द्र के वातावरण में शांति का अनुभव किया, वहीं वर्तमान समय बढ़ रहे तनाव का कारण भौतिकवाद को बताया। इस दौरान बीके निर्मला ने स्वयं का सत्य परिचय देते हुए आत्मा का ज्ञान दिया और जीवन को तनावमुक्त बनाने के लिए जीवन में राजयोग का अभ्यास करने की प्रेरणा दी।