झारखंड के रांची सेवाकेंद्र पर तनावमुक्ति राजयोग मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर का शुभारंभ सेल में आर. एंड डी. डिपार्टमेंट के सीनियर मैनेजर जयप्रकाश सिंह, रांची विश्वविद्यालय की साइकोलॉजी डिपार्टमेंट, से मीरा जयसवाल, फिजिक्स डिपार्टमेंट से जगत नंदन प्रसाद, सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. निर्मला की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
आज के भौतिकवादी युग में मनुष्य स्वस्थ जीवनशैली को दरकिनार कर नकारात्मक जीवनशैली के वशीभूत हो गया है, जिसका ही परिणाम तनाव है और आज ज्यादातर बिमारीयां तनाव के कारण ही उत्पन्न हो रही हैं, इन सभी बिमारीयों से निजात पाने के लिए पहले हमें तनाव को मुक्ति देनी होगी जिसका एकमात्र जरिया है राजयोग मेडिटेशन इसके अभ्यास से अनेक प्रकार की शक्तियां प्राप्त होती जिससे सहज ही तनाव से मुक्ति पाई जा सकती है।
अंत में सभी को शारीरिक योगाभ्यास कराते हुए मानसिक योग और शारीरिक योगा को जीवनशैली का अंग बनाने का आह्वान किया।