अब कुछ खबरें मातेश्वरी जगदंबा की स्मृति दिवस की है जिसमें पहली खबर झारखंड के रांची की है जहां मातेश्वरी जगदम्बा की 52वीं पुण्यतिथि पर महिला सशक्तिकरण विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ सुरक्षा संगठन सेल के कार्यकारी निदेशक एस के साहा, एचपीसीएल के मैनेजर आनंद प्रकाश, डॉ. रीनासेन गुप्ता, समाजसेवी अरूण खेमका, रांची यूनिवर्सिटी से आये जियोग्राफी के एचओडी डॉ. जितेंद्र शुक्ला, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निर्मला ने दीप जलाकर किया।
इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर मातेश्वरी जैसे ज्ञानवान व गुणवान बनने का आह्वान किया। साथ ही बीके निर्मला ने बताया कि मातेश्वरी जी की जीवन यात्रा बहुत ही प्रेरक है। वहीं अन्य अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए।