सी.आर.पी.एफ के जवानों को तनाव प्रबंधन की कला सिखाने के उद्देश्य से उ.प्र में रामपुर के ग्रुप सेंटर में इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें कर्नल बीसी सती ने बहुत ही प्रभावी ढ़ंग से अपने अनुभव शेयर किए और बताया कि राजयोग से उनके अंदर निडर, साहस, धैर्य और प्रेम जैसे गुणों का विकास हुआ है जिससे हर क्षेत्र में सफलता मिलती है वहीं अंबाला से आए मोटिवेशनल ट्रेनर बीके करण, फरीदाबाद से आई राजयोग शिक्षिका बीके पूनम, मुंबई से आई बीके रीतू ठक्कर ने तनाव के विभिन्न कारण और उसके निवारण पर प्रकाश डाला।
इस दौरान सदस्यों ने स्लीप मैनेजमेंट, लाइफ मैनेजमेंट जैसे अन्य प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दी व बताया कि आध्यात्म और विज्ञान के समन्वय से ही देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व बुराई, असुरक्षा, भ्रष्टाचार आदि से मुक्त हो सकता है। कार्यक्रम में डीआईजी सुनील जून, ओपी निमेश कुमार, बीके संगीता समेत कई जवान मौजूद रहे।