पश्चिम बंगाल के रायगंज सेवाकेंद्र की बीके उषा, बीके रीना, बीके मंजू समेत अनेक सदस्यों ने कोरोना हॉस्पिटल में कोरोना पॉजीटिव पेशेंट को ईश्वरीय संदेश, सैनेटाइजर, ड्रायफू्रट्स आदि वितरित किया जो कि सीएमओएच डॉ. आर एन प्रधान के सहयोग से संभव हुआ इसके साथ ही बीके सदस्यों ने राजयोग से अपने तन और मन को सशक्त बनाने की प्रेरणा दी।