ओड़िसा के पूरी स्थित इसोपंथी आश्रम में एसओएस चिल्ड्रेंस विलेज की मदर्स के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर एसओएस चिल्ड्रेंस विलेज के क्षेत्रीय निदेशक सैलेश सिंह, हेल्थ ट्रेनर इतिश्री प्रहराज, जोनल ऑफिस की एचआर चीफ सुभा बंदोपाध्याय मौजूद रही वही मुख्य वक्ता भुवनेश्वर यूनिट 8 की सेवाकेंद्र प्रभारी बीके दुर्गेश नंदिनी ने फोस्तेरिंग फॅमिली वैल्यूज एवं मदर-चाइल्ड बोन्डिंग विषय पर दो सत्रों को संबोधित किया. आगे उन्होंने तनाव मुक्त जीवन पर भी चर्चा की।
इस दौरान बीके दुर्गेश नंदिनी ने सभी को आत्मा के वास्तविक सात गुणों की पहचान कराते हुए परमात्मा से शक्तियों को अपने अन्दर धारण कर हर परिस्थिति को पार करने की विधि बताई साथ ही राजयोग का अभ्यास कराया वही मुख्य अतिथि इस्तिश्री प्रहराज ने भी अपने विचार रखे।
इस कार्यशाला में ओड़िसा, बिहार, झारखण्ड, असम, वेस्ट बंगाल और मेघालय से आई 65 मदर्स ने भाग लिया साथ ही विविध पद्धतियों द्वारा हर वर्ग के बच्चों को सँभालने की तकनीक सीखी.