राजयेाग मेडीटेशन एक ऐसा योग है जिसके अभ्यास से हमारे विकर्म विनाश होते हैं साथ ही हमारे कर्मों में श्रेष्ठता आती है और इसलिए ओडिशा के नबरंगपुर सेवाकेंद्र में भारत के प्राचीन राजयोग से स्वस्थ्य व सुखमय भारत का निर्माण विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला पंचायत के सदस्य प्रीति सिंह मोहपात्रा, सुदर्शन माझी, पंचायत समिति के उपाध्यक्ष बिसुसिल, सबजोन प्रभारी बीके नीलम, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके गीता समेत अनेक लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर शहर में रैली निकाली गई जिसमें बीके सदस्यों ने लोगों को राजयोग सीखने के लिये जागरूक किया इसके साथ ही सेवाकेंद्र पर कार्यक्रम हुआ जिसमें बीके नीलम ने कहा कि हमें राजयोग के अभ्यास से भौतिक, मानसिक,सामाजिक एवं आध्यात्मिक उन्नति कर सकते हैं और स्वर्णिम भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं वहीं बीके योगिनी ने राजयोग मेडीटेशन का अभ्यास कराया, मौके पर अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये व उन्हें अंत में ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया गया।