झारखंड के गुमला में स्नेह मिलन कार्यक्रम हुआ जिसमें डिस्ट्रिक्ट जेल सुपरिंडेंट बेसरा निशांत रोबर्ट, जेलर अरूण कुमार शर्मा, सीनियर सी.ए. विनोद बंका,जूनियर सी.ए. सूरज अग्रवाल,वार्ड मेम्बर शैल मिश्रा, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शांति एवं राजयोग शिक्षिका बीके अंजिता के अलावा संस्थान से जुड़े लोग मौजूद थे।
सेवाकेंद्र पर हुये इस कार्यक्रम में बेसरा निशांत रोबर्ट ने कहा कि यहा की बहनों ने जो काराग्रह में आकर आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग की शिक्षायें दी है उससे कैदियों की मनोवृत्ति में परिवर्तन आया है वहीं बीके शांति ने अपने संस्कारों को दैवीय संस्कार बनाने की बात कही।
इस मौके पर बीके अंजिता ने स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा जेल में की जा रहीं सेवाओं का अनुभव व्यक्त करते हुए कहा कि राजयोग के अभ्यास से कई अपराधियों का मन बदलकर सकारात्मक हुआ है और वह मानवता की सेवा में मदद कर रहे हैं।