ओडिशा के राउरकेला में शिक्षक समाज के परिवर्तक विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें एन.एस.पी.सी.एल. के अतिरिक्त महाप्रबंधक अरूण साहू, बी.पी.यू.टी. के उपकुलपति चितरंजन त्रिपाठी, सुंदरगढ़ सबजोन प्रभारी बीके विमला, प्रोग्राम कोआर्डिनेटर बीके अंजलि, राजयोग शिक्षिका बीके मिता समेत विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से आए शिक्षणगण शामिल थे।
सेवाकेंद्र पर हुए इस सेमिनार में बीके अंजलि ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया कि देश के विकास के लिये उत्तम शिक्षा व शिक्षकों का होना अतिआवश्क है, नहीं तो देश आगे नहीं बढ़ सकता।
सेमिनार में बीके विमला ने कहा कि बच्चों का भविष्य शिक्षकों के हाथ में होता है इसलिए उन्हें चाहिए कि बच्चों को समाज के आगे एक सुंदर नागरिक बनाएं। वहीं अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार जाहिर किए और मानवीय मूल्यों के प्रचार – प्रसार में संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
Orissa
![](http://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/04/08-RourkelaOrissa-3.jpg)