ओडिशा के डेंकानाल में उत्कल फेडरेशन ऑफ़ यूनाईटेड नेशंस एसोसिएशन के द्वारा सोशयलिस्म एंड पीस विषय पर नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें वेस्ट बंगाल के फार्मर मिनिस्टर प्रबोध चरण, पूर्व यूनियन मिनिस्टर भजमन बेहेरा, ब्रज त्रिपाठी, पूर्व मंत्री एन.सी.एन. दास, अध्यक्ष मनोहररंजन पटनायक, फार्मर सी.बी.आई. जज भिकारी चरन राउत, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उषा मुख्य रूप से उपस्थित थीं।
होटल देवकन्या में हुए इस सेमिनार में बीके उषा ने कहा कि हम सबको रचने वाला एक ही ईश्वर है इसलिये हमें आपसी मतभेद को मिटाकर एकता और भाईचारे से रहना चाहिए।
इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने समाज में सदभावना के लिये आपसी प्रेम, सहयोग एवं सहानुभूति जैसे गुणों को जीवन में लाना जरूरी बताया।