मधुमेह के कारण, निवारण एवं सम्पूर्ण नियंत्रण के लिए ओड़िशा के बरपाली में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें विधायक रीटा साहू, तहसीलदार युधिष्ठिर बेहरा, डॉ. डीरेन्द्र मुंद, डॉ. कालीचरण दास समेत माउण्ट आबू के ग्लोबल हॉस्पिटल से आए मधुमेह रोग विशेषज्ञ बीके डॉ. श्रीमंत साहू, सबज़ोन प्रभारी बीके पार्वती, स्थानीय सेवाकेन्द्र की संचालिका बीके ममीना विशेष रुप से उपस्थित हुईं।
इस अवसर पर डॉ. श्रीमंत ने मौजूद लोगों को विभिन्न एक्सरसाइज़ एवं प्रजे़टेशन के माध्यम से मधुमेह की बिमारी से मुक्ति के उपाए सुझाए, वहीं कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई।
इसी क्रम में स्थानीय सेवाकेन्द्र पर डॉक्टर्स मीट भी आयोजित की गई थी, जिसमें सोनपुर के डी.एम.ओ डॉ. नाबा किशोर बेहरा, ए.डी.एम.ओ डॉ. दतिया नारायण पदी तथा अन्य कई मुख्य चिकित्सकों ने शिरकत की।