ड़िशा के केन्द्रपाड़ा सेवाकेन्द्र पर दो दिवसीय तनावमुक्त जीवन और सकारात्मक चिंतन विषय पर कार्यक्रम में अमेरिका आलास्का विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. देवेन्द्र कुमार दास, तुलसी महिला महाविद्यालय से अजय कुमार सम्बल, कोइली विश्वविद्यालय से संग्राम केसरी विश्वल, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके स्नेहा ने दीप जलाकर किया उद्घाटन, अपने सम्बोधन में बीके भगवान ने अपनी सोच को सकारात्मक बनाने पर दिया बल।
इंस्टीट्यूट ऑफ अकाउंट्स प्रोफेशनल्स में नैतिक शिक्षा से सशक्त युवा विषय पर हुआ सेमिनार, माउण्ट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने किया सम्बोधित, मौके पर अध्यक्ष श्रीकांत कुमार राउत, आध्यापक चितरंजन विशाल, राजयोग शिक्षिका बीके सुमित्रा रही उपस्थित,
आगे बिजू पटनायक महाविद्यालय में भी सकारात्मक विचारों से मूल्यनिष्ठ जीवन विषय पर कार्यक्रम में प्राचार्य जगमोहन साहू, अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार रथ, सीनियर आध्यापक गंगाधर परिंडा, गर्दपुर की प्रभारी बीके सरोजनी समेत महाविद्यालय का शिक्षक स्टाफ रहा शामिल।
इसी क्रम में ज़िला कारागार में अपराध मुक्त जीवन व्यवहार शुद्धि विषय पर कैदियों को बीके भगवान ने कर्मों की गुह्यगति का दिया ज्ञान, कार्यक्रम में सहायक जेलर मनोज सुतार तथा जेल का अन्य स्टाफ रहा मौजूद।