अब खबर ओड़िशा के खोरधा की है जहां नारियल विकास बोर्ड में ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जिले से कई कर्मचारी व शिक्षार्थी उपस्थित थे। मुख्य वक्ता के तौर पर आयी खोरधा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अनुराधा ने तनावमुक्त जीवन शैली विषय पर चर्चा की। बीके जयप्रकाश ने आत्मा परमात्मा की सत्य पहचान कराई तथा शाश्वत यौगिक खेती के बारे में विस्तर से जानकारी देते हुए उससे लाभ लेने की बात कही।
अंत में नारियल विकास बोर्ड के उप निदेशक समेत उपस्थित अन्य अधिकारियों ने पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की।