ओड़िशा के बालेसर में परमात्म शक्ति द्वारा विश्व परिर्वतन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समाज सेवी सुबसिनी जेना, माउंट आबू से आये वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रमिला, राजयोग शिक्षिका बीके मिनती समेत नगर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
सभी लोगों को परमात्म शक्ति व उनके द्वारा किये जा रहे दिव्य कार्य कार्य से लोगो को अवगत कराने के लिए आयोजित हुये इस कार्यक्रम में बीके भगवान ने ईश्वरीय ज्ञान व राजयोग द्वारा स्व परिवर्तन कर अविनाशी कमाई करने की बात कही, वहीं सुबसिनी जेना ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इसी क्रम में बारिपदा स्थित स्थानीय सेवाकेंद्र पर सकारात्मक चिंतन विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें बीके भगवान ने वर्तमान समय सभी समस्याओं व बीमारियों का कारण अपने विचारो को बताया, साथ ही अपने विचारों को पवित्र बनाने पर ज़ोर दिया।
इस दौरान डॉ. अजित साहू, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उमा समेत संस्थान से जुडे कई लोग मौजूद थे।