ओड़िशा के सुंदरगढ़ ज़िले स्थित नुआगांव में लायंस क्लब ऑफ राउरकेला वेदव्यास एवं स्थानीय ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा निःशुल्क नेत्र एवं मधुमेह जांच शिविर लगाया गया, इस शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. ललित सुरेन, आई हॉस्पिटल के प्रबंधक नारायण मोहपात्र, लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन राजेश अग्रवाल समेत अन्य कई चिकित्सकों ने मरीज़ों की जांच की।
इस कार्यक्रम के चलते नगर में व्यसनमुक्ति के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से फुट वॉक रैली भी निकाली गई, जिसको सेल राउरकेला में आर.एम.डी के रीटायर्ड सीनियर मैनेजर कैलाश चंद्र साहू, नुआगांव हाई स्कूल के रीटायर्ड हेड मास्टर जद्दुमणी साहू तथा अन्य अतिथियों ने सराहा। नुआगांव सेवाकेन्द्र के बाहर लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस पूरे आयोजन में बीके जयश्री समेत अन्य बीके बहनों की भी मुख्य भूमिका रही।