इसी क्रम में ओड़िशा के नवरंगपुर स्थित आदर्श डिग्री महाविद्यालय में सकारात्मक विचार, नैतिक मूल्यों से आंतरिक सशक्तिकरण विषय पर बीके भगवान ने बच्चों को सम्बोधित किया और बताया कि भौतिक शिक्षा के साथ साथ आज के समय में नैतिक मूल्यों की धारण भी जीवन के लिए अति आवश्यक है। इस अवसर पर प्राचार्य नकुल चरण मालिक, सीनियर शिक्षक राजीव जाल, स्थानीय सेवाकेन्द्र से राजयोग शिक्षिका बीके नमिता, बीके राखी एवं बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद थे।