आसाम के नलबारी में चल रहे भागवत गीता का सत्य सार नामक प्रवचनमाला के समापन सत्र माउंट आबू से आयी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा ने बताया कि ये सत्य गीता ज्ञान निराकार परमात्मा शिव ने श्रीकृष्ण के माध्यम से दिया है इसलिए गीता के भगवान निराकार ज्योतिर्बिन्दू स्वरूप परमात्मा शिव हुए, गीता ज्ञान के पीछे छिपे आध्यात्मिक भावार्थों को बताने के साथ ही बीके उषा ने सभी को कमेंट्री के माध्यम से राजयोग का अभ्यास भी कराया। इसके साथ ही सेवाकेंद्र प्रभारी बीके जोनाली ने बीके उषा का आभार माना और उपस्थित लोगों से राजयोग सीखने का आहवान किया।