झारखंड के हजारी बाग सेवाकेंद्र में दीपावली का उत्सव चैतन्य दैवियों की झांकी सजाकर मनाया गया जिसका उद्घाटन एन.टी.पी.सी. के जी.जी.एम. टी.के. चैधरी, कोल माइंस के ए.जी.एम. आई. बी. श्रीवास्तव एवं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके हर्षा ने दीप जलाकर किया। इस दौरान बी.के. हर्षा ने कहा कि हमें बाह्य स्वच्छता के साथ आंतरिक सफाई भी करनी है तब हमारे जीवन में लक्ष्मी का वास होगा,वहीं अतिथियों ने भी अपनी शुभकामनायें व्यक्त की एवं बी.के. बहनों द्वारा ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया।