कठिनाईयां कितनी भी हो लेकिन हमारे अंदर यदि कुछ करने का जज्बा है तो परिस्थिति हमारे उपर हावी नहीं हो सकती है,ऐस ही नज़ारा देखने को मिला कोलकाता के लाईट हाउस फार द ब्लाइंड स्कूल में जहाँ बाल दिवस के अवसर आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग विद्यार्थियों ने गीत गाकर, पुस्तक पढ़कर व वाद्य्य यंत्र बजाकर अपनी हुनर को लोहा मनावाया।
इस दौरान आशुतोष मुखर्जी रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. कानन, राजयोग शिक्षिका बी.के. चंद्रा ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया व आत्म स्वरूप की पहचान देते हुये कहा कि हम सभी परमात्मा शिव की संतान ज्योति स्वरूप आत्मा है ,अंत में शिक्षिकों ने भी अपनी शुभकामनायें व्यक्त कीं।