कोलकाता के ईबीज़ा में ब्रह्माकुमारीज़ म्यूज़ियम द्वारा दो दिवसीय संगठित राजयोग का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां माउण्ट आबू से आए वरिष्ठ राजयोगी बीके सूरज, कोलकाता म्यूज़ियम सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके कानन समेत अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने राजयोग के विभिन्न अभ्यास कराए और राजयोग से जीवन में आने वाले बदलावों पर भी प्रकाश डाला।
इस दौरान बीके सूरज ने सभी को राजयोग का गहन अभ्यास कराया, साथ ही साथ सेवाकेन्द्र से जुड़े हज़ारों सदस्यों ने प्रातः काल साइलेंस वॉक कर प्रकृति को शांति के प्रकम्पन दिए।