कोलकाता के बारानगर में आरपीएफ मेट्रोपुलिस की तरफ से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में स्थानीय सेवाकेंद्र से ब्रह्माकुमारी बहनों को आमंत्रित किया गया स्ट्रेस मैनेजमेंट, डिप्रेशन मैनेजमेंट जैसे मुद्दों पर मार्गदर्शन करते हुए सेवाकेंद्र प्रभारी बीके किरण ने तन की एक्सरसाइज के साथ मन की एक्सरसाइज यानि ध्यान करने पर जोर दिया अनावश्यक संकल्पों को छोड़, अपनेआप से बाते कर स्व उन्नति के लिए सदैव सकारात्मक सोच रखने की बात कही कार्यक्रम में आईजी, डीआईजी, कमिश्नर समेत 100 से अधिक पुलिस ओफिसिअल्स ने भाग लिया अंत में बीके बेहेनों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया तो वही बेहेनों ने अधिकारीयों को ईश्वरीय सौगात भेट की।