कोलकाता के बारानगर सेवाकेंद्र में विश्व बंधुत्व की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम रखा गया जिसमें बारानगर की प्रभारी बीके किरण ने सभी को ईश्वरीय संदेश दिया और बीके पिंकी ने राजयोग की सुंदर अनुभूति कराई इस मौके पर प्रगति बांग्ला संस्था के संस्थापक डॉ प्रोफेसर ए के नियोगी समेत अनेक विशिष्ट लोगों ने ध्वजारोहण किया।