ब्रह्माकुमारीज़ के कोलकाता म्यूज़ियम सेवाकेंद्र द्वारा 10 दिवसीय ऑनलाइन राजयोग मेडिटेशन कोर्स चलाया गया जिसका 1 हज़ार से भी अधिक पुलिसकर्मियों ने लाभ लिया यह कोर्स शांतिवन में राजयोगा थॉट लैब की प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर बीके सुप्रिया द्वारा कराया गया जिसमें पश्चिम बंगाल के एसएसफ, एसएपी, एसआईआर, आरएफ समेत तकरीबन 15 बटालियंस के पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया और जीवन को तनावमुक्त व खुशनुमा बनाने के लिए राजयोग की सहज विधि सिखी।