कोलकाता में भी भव्य रूप से योगा दिवस मनाया गया। ओम की ध्वनी व संस्थान प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी के योगा दिवस पर सुंदर संदेश के साथ शुरूआत किए गए इस कार्यक्रम में शहर के जाने माने लोग शामिल रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत पवित्र ओम की ध्वनि से की गई उसके बाद कमेंट्री के साथ सभी को राजयोग का अभ्यास कराया गया जिससे वातावरण शांत व शक्तिशाली हो गया। संस्थान प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी जी के मैसेज के बाद सभी अतिथियों ने योग पर अपने विचार जाहिर किए जिसमें आईजीपी एस के गजमेर, एसआरईआई फाउण्डेशन के चेयरमैन डॉ एच पी कनौरिया, महाबोधी सोसाटयी ऑफ इंडिया के भीखू इंचार्ज वेन पहुला थीरू, आशुतोष मुखर्जी रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कानन समेत कई विशिष्ट लोग शामिल थे।