कोलकाता के बारानगर स्थित आदर्श हिन्दी हाई स्कूल में बच्चों को डिजिटल डिटोक्स और एन्टी टोबैको पर जाग्रति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों समेत प्रधानाध्यापक ए.पी रॉय एवं पुरे स्टाफ ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में बारानगर सेवाकेंद्र से बीके पिंकी ने अपने उद्बोधन में बताया की फेसबुक, व्हाटसैप और इन्टरनेट पर अपना अधिकतर समय देने से बच्चें आए दिन टेन्शन डिप्रेशन का शिकार हो रहे है जिसकी वजह से गुटखा, तंबाकू, शराब, सिगरेट आदि के वशीभूत होते जा रहे है और जिससे मुक्ति पाने का एकमात्र उपाय है राजयोग मेडीटेशन।
इस मौके पर बच्चों से जरुरत से ज्यादा मोबाइल का उपयोग ना करने तथा नशा मुक्त रहने की प्रतिज्ञा कराइ गई साथ ही स्कूल के प्रधानाध्यापक ने संस्था की सराहना करते हुए बीके पिंकी का आभार व्यक्त किया किया और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों द्वारा बच्चों में जागृति लाने का अनुरोध किया।