ओड़िसा के राउरकेला में कोइल नगर के गवरमेंट यूपी स्कूल में ब्रह्माकुमारीज़ के स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा ग्रीन द अर्थ क्लीन द माइंड अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया. जिसमें आरडीए की अध्यक्षा शारदा नायक, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके जयश्री, स्कूल के टीचर्स व बच्चों ने पौधारोपण कर प्रकृति को हरा भरा बनाये रखने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में शारदा नायक ने अधिक से अधिक मात्रा में पौधारोपण कर स्थानीय क्षेत्र को हरियाली से भरपूर करने का आह्वान किया।