ओड़िशा के खुर्दा ज़िले के हरीदामादा गांव स्थित डिवाइन रिट्रीट सेन्टर के तीसरे वार्षिकोत्सव पर सेवाकेन्द्र से जुड़े हज़ारों सदस्यों का सम्मान हुआ, इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं विधायक अरविंद धाली, अहमदाबाद से आई बीके शारदा, भुवनेश्वर सबज़ोन प्रभारी बीके लीना समेत ज़ोन की अन्य वरिष्ठ बीके बहनें विशेष तौर पर मौजूद थी।