राष्ट्र शांति और स्व उन्नति के लिए राजयोग ध्यान साधना विषय पर ओड़िशा के कामख्या नगर सेवाकेंद्र द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान मुख्य वक्ता रहे तो वहीं एनएच एआई कंपनी के इंजीनियर मुरारी सिंह, सरपंच शिशिर बेहरा, भुवनेश्वर सबज़ोन प्रभारी बीके लीना, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रभा, जीराल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मिनी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं और विषय पर प्रकाश डाला।