पश्चिम बंगाल के काकद्वीप सेवाकेन्द्र द्वारा गंगासागर क्षेत्र के पास सुंदरवन में ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया के तहत शिबानगर एम.एस हाई स्कूल तथा बाण श्यामनगर हाई स्कूल में पौधे लगाए गए। बीके सुप्रिया, बीके दिलीप इस कार्यक्रम के संयोजक थे, जिनकी उपस्थिति में करीब 400 वृक्षो का रोपण इन विद्यालयों में किया गया।