ओड़िशा के जेयपोर में सेवाकेन्द्र द्वारा चिंता मुक्त जीवन हेतु सकारात्मक विचार विषय पर कार्यक्रम हुआ, अग्रसेन भवन द्वारा आयोजित किए गए इस आयोजन में माउण्ट आबू से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान, महंती डिवाइन लाइफ सोसाइटी डॉ. कान्हू चरण, समाज सेवक राज किशोर अग्रवाल, व्यापारी राजेन्द्र जैन, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके जयंती, भवानी पाटना सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके शशी की विशेष मौजूदगी रही। इस अवसर पर बीके भगवान ने सकारात्मक सोच द्वारा जीवन में होने वाले फायदों के बारे में बताया, वहीं अन्य उपस्थित लोगों ने भी अपने विचार रखे।