कैंसर की जागरूकता के लिए झारखंड के जमशेदपुर सेवाकेंद्र द्वारा विश्व कैंसर डे के उपलक्ष्य में ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञा एवं टाटा मोटर्स हॉस्पिटल की पूर्व वरिष्ठ सलाहकार डॉ वीणा सिन्हा ने मुख्य रूप से महिलाओं से संबंधित कैंसर के विषय पर प्रकाश डालते हुए कई पहलुओं पर सभी का ध्यान खिंचवाया।
वहीं आगे जबलपुर से लक्ष्मी नारायण कैंसर केयर अस्पताल की सोशल सर्विस मैनेजर नीलम शर्मा ने अपने अनुभव साझा किए और सही इलाज के लिए शाकाहारी भोजन व राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास का बहुत बड़ा योगदान बताया जिसके बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज के एमडी साइकोलॉजी डॉ. पीयूष रंजन जो कि विगत 10 वर्षों से भी अधिक समय से राजयोग का अभ्यास करते आए हैं उन्होंने कैंसर से बचने के लिए राजयोग जीवन पद्धति के बारे में बताया अंत में कोल्हान मंडल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अंजू ने राजयोग का अभ्यास कराया।