इस महामारी के दौरान अपने घर परिवार और कार्यालय से दूर, सड़क के किनारे ड्यूटी कर रहे हैं पुलिस एवं प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों एवं जवानो को झारखंड के जमशेदपुर स्थित कदमा सेवाकेंद्र द्वारा विभिन्न स्थलों पर आयोजित कैम्पों में पहुंचकर सभी के लिए फल एवं नाश्ता पैकेट्स वितरित किए गए साथ ही संस्थान की ज्ञानामृत पत्रिका देकर तथा ईश्वरीय संदेश द्वारा उनमें शक्ति भरने का भी कार्य कर रहे है ताकि वे इस कठिन दौर में मजबूती के साथ आम लोगों की सेवा कर सके इस कार्य में कादमा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके संजू के साथ बीके रीता, बीके रंजित और अन्य बीके सदस्यों की सहभागिता की।