स्वस्थ जीवनशैली, तनावमुक्त जीवन व सात्विक आहार मधुमेह के रोगियों के लिए रामबाण है। छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के पावन धाम सेवाकेंद्र में निःशुल्क मधुमेह स्वास्थ्य शिक्षा कैंप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। करीब सभी प्रतिभागियों के रक्त शुगर 12 घंटे में ही कम होने लगा। इस मौके पर माउंट आबू से आए सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. वत्सलन नायर, पतंजलि योग समिति के प्रांतीय प्रभारी, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजूशा, बीके रमा ने कैंडल लाइटिंग का कार्यक्रम का आगाज किया और डॉ. वत्सलन नायर ने आहार विचार और व्यवहार के उपर ध्यान देने पर जोर दिया।
3 दिवसीय इस शिविर के समापन सत्र में पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप ने संस्थान के इस प्रयास की सराहना की व सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजूशा ने आभार व्यक्त किया।