ओड़िशा के हरिदामादा में स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के डिवाईन रिट्रीट सेन्टर में नवनिर्मित तपस्या धाम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्यालय से पहुंचे वरिष्ठ राजयोगी बीके राजू ने अपने करकमलों से तपस्या धाम का उद्घाटन कर आयोजित समारोह में अपनी शुभआशाएं व्यक्त की।
इस उपलक्ष्य में पौधारोपण कर प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया गया, इस अवसर पर ओड़िशा लोकायुक्त डॉ. देवव्रत स्वैन, जयदेव निर्वाचन क्षेत्र के विधायक ए. धाली, भुवनेश्वर सबज़ोन प्रभारी बीके लीना समेत अन्य कई वरिष्ठ बीके बहनें एवं सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।