असम में बाढ़ प्रभावित ज़िले मोरीगांव में ग्लोबल हॉस्पिटल माउण्ट आबू एवं गुवाहाटी ब्रह्माकुमारीज़ ने मिलकर एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण निचले असम के लगभग सभी ज़िले बाढ़ से प्रभावित हैं और कई ज़िले अभी भी बाढ़ के पानी के नीचे हैं। जलजनित रोगों और महामारी के खतरे से संबंधित मुद्दों को संबोधित करने के उद्देश्य से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। बीके डॉ. देवेन्द्र, डॉ. तमुली, डॉ. प्रीति काकती, डॉ. अभिषेक, डॉ. तिलन तथा ब्रह्माकुमारी बहनों की टीम ने लोगों की सहायता के लिए नावों के माध्यम से बाढ़ के पानी से घिरे दूर दराज के इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों को सहयोग दिया। निःशुल्क परामर्श के अलावा, शिविर में मुफ्त दवाएं एवं 500 लोगों की काउंसलिंग की गई। मोरीगांव ज़िले के बंगालपारा, खोखापुट्टा, लोटीमार तथा अन्य कई गांवों में भी शिविर लगाने के लिए चयनित किया गया था, वर्तमान में, कुछ अन्य बाढ़ प्रभावित स्थानों में भी ऐसे चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे है।