असम के गुवाहाटी में संस्थान के चिकित्सा प्रभाग द्वारा त्रिदिवसीय विहासा फेसिलीटेट्र्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का रूपनगर सेवाकेंद्र पर आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. भुवनेश्वर बोरुआ कैंसर संस्थान के डायरेक्टर डॉ. एक.के केतकी, डाउनटाउन हॉस्पिटल और यूनिवर्सिटी के सी.एम.डी डॉ. एन.एन. दत्ता, गुवाहाटी क्षेत्र की निदेशिका बीके शीला तथा गुरुग्राम के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर से आई बीके वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सुनैना मौजूद रही।
इस ट्रेनिंग में मेडिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग और अन्य व्यवसायों के लगभग 110 प्रतिभागियों ने शांति, करुणा और सकारात्मकता जैसे मूल्यों पर गहन मंथन किया, साथ ही निजि कार्यों के लिए मूल्यों को आत्मसात करने की प्रतिज्ञा भी की।