तनावमुक्त खुशनुमा जीवन जीने के तरीके बताने के लिए बिहार के बेगूसराय में अलविदा तनाव विषय पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें इंदौर से तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ बीके पूनम ने जीवन को सुखमय बनाने के लिए सेल्फ मोटीवेशन की कई विधियाँ भी बताई।
सभी के जीवन को खुशियों से भरपूर करने के लिए 11 दिवसीय इस शिविर में तनाव को विदाई देने के लिए लघु नाटिका बनाई थी जिसमें तनाव को जीवन से विदाई लेते दर्शाया गया, तो आकाश में गुब्बारे छोड़कर जीवन में सदा खुशी व उत्साह बना रहे ऐसी कामना की साथ ही हवन कुंड बनाया गया था जिसमें सभी ने तनाव, अशांति, ईर्ष्या, ब्लड प्रेशर आदि मानसिक बीमारियों को सदा के लिए स्वाहा करने का संकल्प किया।
इस शिविर के दौरान मेयर उपेंद्र सिंह, पूर्व मेयर संजय सिंह, एस.टी. जोपेश, स्कूल की निदेशक अभिषेक सिंह, एल.आई.सी.के आर.एम.अशोक कुमार आर्यभट्ट, मुजफ्फरपुर सबजोन प्रभारी बीके रानी, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कंचन एवं नगर के प्रतिष्ठित नागरिक शामिल हुए थे।