Goodbye Stress

तनावमुक्त खुशनुमा जीवन जीने के तरीके बताने के लिए बिहार के बेगूसराय में अलविदा तनाव विषय पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें इंदौर से तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ बीके पूनम ने जीवन को सुखमय बनाने के लिए सेल्फ मोटीवेशन की कई विधियाँ भी बताई।
सभी के जीवन को खुशियों से भरपूर करने के लिए 11 दिवसीय इस शिविर में तनाव को विदाई देने के लिए लघु नाटिका बनाई थी जिसमें तनाव को जीवन से विदाई लेते दर्शाया गया, तो आकाश में गुब्बारे छोड़कर जीवन में सदा खुशी व उत्साह बना रहे ऐसी कामना की साथ ही हवन कुंड बनाया गया था जिसमें सभी ने तनाव, अशांति, ईर्ष्या, ब्लड प्रेशर आदि मानसिक बीमारियों को सदा के लिए स्वाहा करने का संकल्प किया।
इस शिविर के दौरान मेयर उपेंद्र सिंह, पूर्व मेयर संजय सिंह, एस.टी. जोपेश, स्कूल की निदेशक अभिषेक सिंह, एल.आई.सी.के आर.एम.अशोक कुमार आर्यभट्ट, मुजफ्फरपुर सबजोन प्रभारी बीके रानी, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कंचन एवं नगर के प्रतिष्ठित नागरिक शामिल हुए थे।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *