मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जिससे आज छोटे – बड़े कोई भी अछूते नहीं रहे है इस बीमारी से शरीर तथा मन दोनों प्रभावित होते हैं सब इस बीमारी से मुक्त होना चाहते हैं सबकी इसी चाहना को पूर्ण करने के लिये ओडिशा के झारसुगुडा में गुडबाय डायबिटीज विषय पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबू की ग्लोबल हास्पिटल से आये डायबिटीज विशेषज्ञ बीके डॉ. श्रीमंत कुमार साहू, कलेक्टर अजय कुमार जेना, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अश्विनी, ब्रजरागनगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके ममता एवं नगर के गणमान्य नागरिकों समेत अनेक लोग शामिल थे।
डायबिटीज से होने वाली शारिरिक व मानसिक बीमारियों से लोगों को सचेत करने मनमोहन ग्राउंड में हुये इस कार्यक्रम में बीके श्रीमंत कुमार साहू ने इस बीमारी से बचने के उपाय बताये साथ ही म्यूजिकल एक्सरसाइस कराकर सभी का मनोरंजन किया।