गाज़ियाबाद के वसुंधरा गीता पाठशाला द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य में रामप्रस्था ग्रीन में ‘गिफ्ट ऑफ हैप्पीनस’ विषय पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का
आयोजन किया। जिसमें दिल्ली चांदनी चौक सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विमला ने सभी को खुशी का महत्व बताते हुए जीवन को खुशियों से भरपूर करने की युक्तियां
बताई।
ओआरसी से आई राजयोग शिक्षिका बीके ईशू ने प्रकाश डाला की हम अपने परिजनों को इस दिवाली पर क्या सौगात दे सकते हैं वहीं बीके रंजना ने सभी को
मेडिटेशन का अभ्यास कराया।