ब्रह्माकुमारीज़ के युवा प्रभाग द्वारा यूथ फॉर ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट के तहत मई महीने की थीम मेरा परिवार शक्ति का सुरक्षा चक्र के तहत कई स्थानों पर लगातार कार्यक्रम किए गए इसी के अन्तर्गत पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर सेवाकेंद्र द्वारा भी ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया इस वेबिनार में कई विशेष वक्ताओं ने अपनी बात रखी जिनमें प्रमुख रूप से असिस्टेंट पुलिस कमीश्नर अमित कुमार शॉ, भीनमाल से युवा प्रभाग की कोर कमेटी मेंबर बीके गीता, प्रभाग की ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीके कमला, दुर्गापुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रमिला, कमीटी मेंबर बीके शुभ्रो मौजूद रहे इस दौरान बीके गीता ने थीम पर विस्तार से प्रकाश डाला तो बीके कमला ने राजयोग की उपयोगिता बताते हुए सभी को राजयोग का अभ्यास कराया वहीं अमित कुमार शॉ ने यूथ फॉर ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट के साथ जुड़कर क्या क्या लाभ हुए हैं उसके बारे में अपना अनुभव व्यक्त किया। इस वेबिनार में युवा प्रभाग द्वारा बनाई गई अरमान नामक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई और नाशिक से गायक ओमकार द्वारा गीतों की प्रस्तुति दी गई।