उपलक्ष्य में विज़डम फॉर हैप्पी फैमिली लाइफ विषय पर इ सेमिनार का आयोजन ओड़िशा के कटक सेवाकेंद्र द्वारा किया गया मुख्य वक्ता के तौर पर एपीएचईआरएमसी के चेयपर्सन वी ईश्वरैया, पूर्व सीबीआई डायरेक्टर डॉ. डीआर कार्तिकेयन, माउण्ट आबू से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा, कटक सबज़ोन प्रभारी बीके कमलेश समेत अन्य प्रमुख लोगों ने विषय पर अपने विचार रखे।