पश्चिम बंगाल में कूचबिहार के गुंजाबारी सेवाकेद्र पर राजयोग शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ एस.बी.आई बैंक की अस्सिटेंट मैनेजर पियाली, एसपी ऑफिस की सुपरवाईजर पूनम, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके संपा ने दीप जलाकर किया बीके संपा ने इस दौरान कहा कि वर्तमान समय नकारात्मक सोच के कारण व्यक्ति मनासिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ है, ऐसे में लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग मेडिटेशन की सख्त जरूरत है, वहीं अतिथियों ने कहा कि समाज में सदभावना लाने में भी राजयोग अह्म भूमिका लाता है।