ओड़िसा के कटक में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये चल रहें समर कैंप समापन हो गया। कैंप के दौरान बच्चों को चित्रकला, गीत गाना, भाषण करना, ड्रामा, डॉस आदि प्रतियोगितायें आयोजित की गई थी। विश्व शांति सरोवर में हुये इस कैंप में उड़िया फिल्म की अभिनेता अर्चिता साहू, तहसीलदार प्रतिवा प्रस्ती, एमीनेंट जर्नेलिज्म बीके अरूण कुमार पंडा व सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुलोचना ने बच्चों को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता पाने के लिये मार्गदर्शित किया।
घर समाज और देश एक नॉव के समान हैं और यहाँ रहने वाले बच्चे इसके खिवैया। यदि इन बच्चों को मानवीय मूल्यों से व श्रेष्ठ संस्कारों से पोषित कर दिया जाये तो हमारे घर समाज व देश की नैया कभी भी डूब नहीं सकती।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को प्रमाण पत्र व मूमोंटों प्रदान कर पुरूस्कृत किया गया। इस मौके पर अन्य बीके सदस्यों सहित कैंप से लाभांवित बच्चे उपस्थित थे।