बिहार के छपरा सेवाकेंद्र द्वारा बाई पास रोड में प्रवासी मजदूरों को लगभग 1000 खाने के पैकिट तथा लगभग 1500 पानी की बॉटल की गई वितरित। स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पूजा ने प्रवासी मजदूरों की समस्यों को सुनकर उन्हें मनोबल बढ़ाने, ईश्वर पर विश्वास रखने और इस विषम स्थिति मै भी प्रसन्न रहने की दी सिख।