झारखण्ड के चाईबासा में कोल्हान यूनिवर्सिटी और ब्रह्माकुमारीज़ के राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउण्डेशन के शिक्षा प्रभाग के बीच मूल्यों के पाठयक्रम के लिए एम.ओ.यू साइन किया गया। इस एम.ओ.यू के तहत पी.जी. डिप्लोमा इन वैल्यू एजुकेशन एण्ड स्पिरिचुएलिटी, योग और मूल्य शिक्षा में पीजी डिप्लोमा समेत कई पाठ्यक्रम शामिल होंगे। साथ ही शाश्वत मूल्य, मूल राजयोग मेडिटेशन, समग्र स्वास्थ्य के लिए जीवनशैली समेत अन्य विषयों पर प्रमाणपत्र कार्यक्रम भी इसका हिस्सा रहेंगे।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के वी.सी और रजिस्ट्रार तथा स्टाफ सदस्यों समेत वैल्यू एजुकेशन प्रोग्राम के डायरेक्टर बीके डॉ. पाण्डियामणि, शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष बीके मृत्युंजय, टाटा नगर सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके अंजू विशेष रुप से मौजूद रही।