वेस्ट बंगाल के वर्धमान में स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा दैवियों की चैतन्य झॉकी सजाई गई जिसमें वर्धमान यूनिवर्सिटी के रजिस्टार डॉ. देवकुमार पंजा, एजुकेशन विभाग के एचओडी तुहिन कुमार सामंता, कम्प्यूटर साइंस के एचओडी डॉ. सुनील कारफोर्मा, आई स्पेशिलिस्ट डॉ. सुमित बैनर्जी एवं गायनकोलाजिस्ट डॉ. एस.के. दास, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रूमा समेत कई लोग उपस्थित थे।
सधानापुर रोड बोडवारा में सजाई गई इस चैतन्य झांकी का महत्व बताते हुये सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके रूमा ने कहा कि यह झांकी लोगों को दैवीय दुनिया से अवगत कराने व उनके जैसे दिव्य गुणों को जीवन में लाने के लिये लगाई गई है जिससे मानव जीवन फिरसे देवतुल्य बने।
झांकी में सतयुग का मनोरम दृश्य भी दिखाया गया था जिसकी लोगों ने बहुत सराहना की साथ ही चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से यायतायात संबंधी नियम व सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया था।